


श्रीगंगानगर। जिले के रायसिंहनगर इलाके के मुकलावा थाना क्षेत्र के गांव बीस पीएस में गुरुवार दोपहर करंट लगने से दो मजूदरों की मौत हो गई। दोनों खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान उनका हाथ खेत के किनारे पशुओं के बचाव के लिए लगी करंट की तार से छू गया। इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना गुरुवार दोपहर करीब एक बजे हुई। मृतकों में एक गांव बीस पीएस का ही रहने वाला है जबकि अन्य गांव दस पीएस का निवासी है।खेत में काम करने के दौरान लगा करंटगांव दस पीएस का चिमनलाल (50) पुत्र खेताराम और उसका साथी हीरालाल (50) पुत्र फूसाराम गांव बीस पीएस में खेत में कटाई से जुड़े काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक दोनों का हाथ खेत के किनारे लगी करंट की तार से छू गया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ देर तक दोनों नजर नहीं आने पर आसपास के लोगों ने उन्हें तलाशना शुरू कर दिया। कुछ देर ढूंढने पर दोनों के शव खेत के किनारे पर पड़े नजर आए।सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए शव
दोनों को पहले मुकलावा के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया। वहां दोनों को मृत घोषित कर देने पर एएसआई राजेंद्र प्रसाद ने दोनों शवों को मुकलावा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहां पहुंचे दोनों के परिवार जनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
