


हनुमानगढ़। व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी ही बुजुर्ग चाची को पिकअप गाड़ी से कुचल दिया व्यक्ति ने शराब के नशे में मंगलवार रात को अपनी ही बुजुर्ग चाची को पिकअप गाड़ी से कुचल दिया।
पल्लू थाना इलाके के धांधूसर गांव में सरसों उठाकर ले जाने की शिकायत करने से नाराज एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी ही बुजुर्ग चाची को पिकअप गाड़ी से कुचल दिया। बुजुर्ग महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी पिकअप गाड़ी छोडकऱ भाग गया। बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। मृतक महिला के बेटे की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी रमेश माचरा ने बताया कि महेन्द्र पुत्र धन्नाराम निवासी धांधूसर ने बुधवार को पल्लू पुलिस थाना में रिपोर्ट दी कि उसके ताऊ के लडक़े उग्रसेन ने उसकी सरसों की तूड़ी बिना पूछे उठा ली। जब उसने उग्रसेन से इस बारे में कहा तो वह नाराज हो गया। मंगलवार रात करीब 2 बजे उग्रसेन शराब के नशे में पिकअप गाड़ी लेकर आया। पिकअप गाड़ी से टक्कर मारकर मकान की दीवार गिरा दी। इसके बाद पिकअप गाड़ी सहित उसके घर में घुसा। जहां उसकी मां विमला देवी (70) और बेटियां सो रही थी। उग्रसेन ने पिकअप से उसकी मां विमला देवी की चारपाई में टक्कर मारी। इससे उसकी मां विमला देवी घायल हो गई। मां को पल्लू के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मां विमला देवी की मौत हो गई। डीएसपी माचरा ने बताया कि हत्या के आरोप में उग्रसेन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पिकअप गाड़ी जब्त की जा चुकी है। आरोपी की तलाश के लिए 3 टीमें गठित की गई हैं। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
