


श्रीगंगानगर। राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने के तीन आरोपियों को शुक्रवार रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। तीनों बाइक पर एक साथ घूमते थे और एक ही इलाके के रहने वाले हैं। हाल में श्रीगंगानगर के एन ब्लॉक इलाके में श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर रोड पर लूट मामले में तीनों को पकड़ा गया है।
गुरुनानक बस्ती के पंकज दास पुत्र शिवलालदास ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया था कि 18 अप्रैल को वह अपने घर से एन ब्लॉक की तरफ जा रहा था। इसी दौरान तीन युवक बाइक पर आए और उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। ऐसे युवकों के बारे में जानकारी जुटाई जो इस इलाके में मोबाइल छीनने की घटनाओं में शामिल रहे हो।इस आधार पर आरोपी जवाहर नगर थाना क्षेत्र के करणी मार्ग इलाके में वार्ड 56 के रहने वाले कुणाल उर्फ गोलू (19) पुत्र दीपक कुमार, इसी इलाके के ऋतिक उर्फ गंगा (22) पुत्र चांद और करणी सिंह मार्ग पर सुरेंद्रा डेंटल कॉलेज के सामने रहने वाले राजन पासवान उर्फ काकू (24) पुत्र नंदू पासवान को गिरफ्तार किया। इनसे छीना गया मोबाइल और वारदात में काम ली गई बाइक भी बरामद की गई है। आरोपियों ने शहर में मोबाइल लूट की कई अन्य वारदात करने की बात मानी है। इस बारे में जांच की जा रही है।
