


श्रीगंगानगर। बीएसएफ ने शुक्रवार देर रात ड्रोन दिखने की आशंका में जिले के समेजा इलाके में फायरिंग की। फायरिंग होने के साथ ही ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया। बीएसएफ को घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन अब तक इलाके में कोई हेरोइन का पैकेट गिराए जाने या किसी तस्कर के होने की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इस संबंध में बीएसएफ ने समेजा पुलिस को भी सूचना दी। समेजा पुलिस ने मौके पर नाकेबंदी करवाई और बॉर्डर के आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन मौके से कोई हैरोइन का पैकेट या ड्रोन का मलबा आदि नहीं मिला है।
ड्रोन की आवाज सुनाई देने पर की फायरिंग
इस संबंध में समेजा पुलिस को दी सूचना में बीएसएफ ने बताया कि शुक्रवार रात करीब एक से दो बजे के बीच बीएसएफ की त्रिशूल चैक पोस्ट और 41 पीएस के बीच बीएसएफ जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनी। आवाज सुनाई देते ही उसी दिशा में बीएसएफ ने फायरिंग कर दी। फायरिंग करने के बाद आवाज बंद हो गई। ऐसे में ड्रोन के इलाके में आने और फायरिंग के बाद वापस पाक सीमा में लौट जाने की आशंका है।
ड्रोन पर हुई है फायरिंग
इस मामले में रायसिंहनगर एसएचओ महावीर स्वामी ने बताया कि बीएसएफ ने त्रिशूल चैक पोस्ट और 41 पीएस के बीच ड्रोन की आवाज सुनाई देने और इसके बाद बीएसएफ के फायरिंग करने की सूचना दी थी। इस पर बीएसएफ और पुलिस दोनों ने सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन इलाके से अब तक किसी ड्रोन का मलबा या अन्य कोई चीज नहीं मिली है। संभवत: इस दौरान ड्रोन वापस पाक सीमा में चला गया।
