


बीकानेर। कांकरिया चौक में करीब सालभर पहले एक बंद मकान से लाखों रुपए की चोरी करने वाली गैंग के दो चोरों से पूछताछ कर पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले ज्वैलर्स को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोर महावीर भार्गव, सुरेश सिंह उर्फ सूर्या और चोरी का सामान खरीदने वाले ज्वैलर्स रामदयाल सोनी से सामूहिक पूछताछ कर चुराए आभूषण और एक लाख रुपए बरामद किए।
सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि कांकरिया चौक निवासी भीखाराम सुथार मकान बंद कर परिवार सहित 29 जनवरी 2022 को अपने बेटे के पास मुंबई गया था। वह 16 फरवरी को वापस आया तो घर के ताले टूटे थे और कमरों में रखे सोने-चांदी के आभूषण व नकदी गायब मिली। पुलिस ने आसपास में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले और तकनीकी विश्लेषण से चोरी की वारदात का खुलासा किया और चोर महावीर भार्गव व सुरेश सिंह का गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो उन्होंने चोरी की वारदात को स्वीकार किया।
चोरी का सामान जोरावरपुरा निवासी रामदयाल पुत्र करणीदान सोनी को देना बताया। आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस ने चोरी के गहने व एक लाख रुपए बरामद किए। दोनों शातिर चोर पीसी रिमांड पर चल रहे हैं। उनसे अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता है।
सीआई जांगिड़ ने बताया कि आरोपी महावीर भार्गव व सुरेश सिंह उर्फ सूर्या ने चोर गैंग बना रखी है, जो सूने व बंद मकानों की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देती है। चोरी करने से पूर्व रेकी करने, चोरी की वारदात को अंजाम देने, चोरी के माल को ठिकाने लगाने के लिए कई गुर्गों को शामिल किया है। यह चोर गैंग पिछले दो-तीन साल में नोखा में दर्जन भर से अधिक चोरी की वारदात को अंजाम दे चुकी है। पुलिस पूछताछ कर अभी तक तीन बड़ी चोरियों का पर्दाफाश कर सामान व नकदी बरामद कर चुकी है।
चोरी का माल खरीदने वालों पर निगरानी:- पुलिस के अनुसार नोखा में कुछ लोग चोरी का माला खरीद-फरोख्त करने का धंधा करते हैं। पुलिस चोरी का माल खरीदने वाले लोगों पर पूरी निगरानी रख रही है। ऐसे कुछ लोगों को चिह्नित कर सूचीबद्ध भी किया गया है।
