


बीकानेर। शहर के मध्य स्थित कपड़ों के बाजार रामस्नेही मार्किट में चोटिया क्लोथ स्टोर पर भीड़ का फायदा उठाकर पेंट लेने आए एक युवक ने पेंट पार कर ली। धीरदेसर चोटियान के दुकानदार सीताराम चोटिया ने बताया कि उनकी दुकान पर भीड़ थी और एक युवक पेंट खरीदने आया। वह पेंट लेकर देखने लगा और जब मैं किसी दूसरे ग्राहक से बातचीत करने लगा तो युवक पेंट लेकर पार हो गया। युवक ने पेंट की रकम अदा नहीं की आजकल बाजार में ऐसी चोरियों से अनेक दुकानदार बुरी तरह से परेशान है। अधिकांश दुकानदार दुकान में कैमरे लगवा रहें है और निगरानी भी करने लगे है परंतु फिर भी अनेक युवा ऐसी हरकत से बाज नहीं आ रहें है।
