बीकानेर। सोशल मीडिया पर एक लडक़ी प्यार हुआ। जब शादी करने को कहा तो उसने साफ इनकार कर दिया। इस पर युवक ने लडक़ी को जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने उसके मोबाइल नम्बर को ट्रेस करते हुए उसको गिरफ्तार कर लिया। अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।
खाजूवाला एएसआई संतराम ने बताया कि सोशल मीडिया के फेसबुक पर एक मैसेज वायरल हुआ कि एक युवक द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। थानाधिकारी अरविंद सिंह यादव के के निर्देश पर युवक की तलाश की गई। साईबर सेल व खाजूवाला पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंटेंट आईडी का पता लगाया गया। जिसमें सुनील कुमार उर्फ ला?ला सोनू पुत्र रामेश्वरलाल जाति नायक उम्र 23 वर्ष निवासी माधोडिग्गी की ओर से मैसेज करने का पता चला। इस पर सुनील को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में युवक सुनील ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक लडक़ी से उसकी दोस्ती हुई, फिर कुछ समय से सोशल मीडिया पर वह लडक़ी से दोस्ती तोडक़र एक अन्य युवक से जुड़ गई। इसलिए उसने युवक को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी थी। खाजूवाला पुलिस ने आपत्तिजनक कंटेंट, धमकाने जैसी नाकारात्मक टिप्पणी करने पर त्वरित कार्यवाही की चेतावनी दी हैं।
