अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बीकानेर सदर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने भुट्टों के बास क्षेत्र में दबिश देकर एमडी ड्रग्स, अवैध कारतूसों और भारी मात्रा में नकदी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आईजी हेमंत शर्मा और एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्ती राठौड़ तथा सीओ सदर अनुष्ठा कालिया के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। सदर थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार के नेतृत्व में गठित टीम ने सूचना के आधार पर मो. रशिद के घर पर छापा मारा।
तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5.29 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की। इसके साथ ही 12 बोर के 3 कारतूस, पिस्टल के 2 कारतूस, थ्री नॉट थ्री का 1 कारतूस और एसएलआर का 1 कारतूस, कुल 7 अलग-अलग कारतूस जब्त किए गए। इसके अलावा पुलिस ने मौके से करीब 17 लाख रुपये नकद भी बरामद किए हैं।
पुलिस ने मो. रशिद को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में नकदी और मादक पदार्थों के स्रोत को लेकर गहन जांच की जा रही है।
- Advertisement -
इस कार्रवाई में थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार के साथ हंसराज, मदनलाल, शब्दल अली, भागीरथ, ममता और संतराम शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे और भी खुलासे होने की संभावना है।

