एसडीएम कार्यालय के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में लूणकरणसर पुलिस थाने में माडिया निवासी सांवरलाल पुत्र तेजाराम ने पिकअप वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। घटना 15 जनवरी की रात करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है।
परिवादी के अनुसार उसका भाई चुन्नीलाल एसडीएम कार्यालय के सामने बाइक से उतरकर सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान एक पिकअप वाहन चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए सड़क किनारे खड़े चुन्नीलाल को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर चोटों के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।

