राजस्थान में कड़ाके की ठंड का असर लगातार जारी है और मौसम विभाग ने प्रदेश के छह जिलों में शीतलहर अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 16 जनवरी से शीतलहर में कुछ राहत मिलने की संभावना है, जबकि 19 जनवरी से हल्की बारिश का भी अनुमान जताया गया है।
बुधवार को हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के ग्रामीण इलाकों में तेज ठंड के कारण खेतों में बर्फ जम गई। प्रदेश के 15 शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। माउंट आबू में तापमान माइनस 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। हनुमानगढ़ के रावतसर, पल्लू और नोहर के ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों पर पाले का असर देखा गया।
शेखावाटी और अन्य जिलों में रात के समय ठंड का असर ज्यादा रहा। अलवर, सीकर, जैसलमेर, चूरू, गंगानगर, नागौर, सिरोही, फतेहपुर, करौली, दौसा, लूणकरणसर, झुंझुनूं और पाली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। श्रीगंगानगर जिले में घना कोहरा भी छाया रहा।
दिन में धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली। बुधवार को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 26.6 और पाली के जवाई क्षेत्र में 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
- Advertisement -
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि 19 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है और तापमान में मामूली बदलाव देखने को मिल सकता है।

