


जोधपुर: रिटायरमेंट कार्यक्रम में हुई फायरिंग, बैंड वादक घायल
जोधपुर के बासनी थाना क्षेत्र में रिटायरमेंट समारोह के दौरान एक युवक द्वारा की गई हर्ष फायरिंग ने हड़कंप मचा दिया। इस घटना में बैंड वादक फखरुद्दीन को गोली लग गई, जिसके बाद उसे तत्काल जोधपुर के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसका इलाज जारी है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए बासनी थाने के अधिकारी मोहम्मद शफीक खान ने बताया कि यह घटना तब हुई जब केंद्रीय जीएसटी के इंस्पेक्टर विजय का रिटायरमेंट समारोह चल रहा था। कार्यक्रम में शामिल अजीत सिंह नामक एक युवक ने 12 बोर राइफल से गोली चलाई, जिससे फखरुद्दीन घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया। एसीपी छवि शर्मा ने बताया कि घायल फखरुद्दीन के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाला अजीत सिंह मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
- Advertisement -
फखरुद्दीन के इलाज के बाद पुलिस उसके बयान दर्ज करेगी, ताकि इस मामले में उचित कार्रवाई की जा सके।