नीट-यूजी पेपर लीक के आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र सरकार और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से जवाब मांगा है.
नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर हितेन सिंह कश्यप ने याचिका दायर की थी.
इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट की वेकेशन बेंच के जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता ने केंद्र और एनटीए से जवाब मांगा है.
साथ ही बेंच ने इस मामले पर सीबीआई और बिहार सरकार से भी दो सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है.
- Advertisement -
8 जुलाई कोगर्मी की छुट्टियों के बाद कोर्ट दूसरी याचिकाओं के साथ इसपर भी सुनवाई करेगी.
वहीं शुक्रवार को एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर हाई कोर्ट में दायर पेपर लीक मामले से संबंधित एक याचिका को ट्रांसफर करने की मांग की. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है.
वेकेशन बेंच ने पेपर लीक मामले में दायर की गईं दूसरी याचिकाओं के साथ ही एनटीए की ट्रांसफर को याचिका को जोड़ दिया है जिसपर 8 जुलाई को सुनवाई होनी है.

