बीकानेर। चोरी के एक मामले में पुलिस ने तीन जनों को सात दिन की रिमांड पर लिया है। गांव आड़सर पुरोहितान में 20 जुलाई 2023 को प्रदीप कुमार नाई के घर चोरी हुई जिसमें सोना चांदी व नगदी चोरों ने पार कर ली। इस वारदात की जांच कर रहें अधिकारी एएसआई रविन्द्र सिंह ने तीन जनों को आज प्रोडक्शन वांरट से बीकानेर जेल से गिरफ्तार कर यहां लाए और 7 दिन का रिमांड लिया है। रविन्द्र सिंह ने बताया कि दमपुरा, अजीतगढ़ निवासी रविन्द्र कुमार उर्फ रवि पुत्र चौथमलमल मीणा, गावड़ी, सीकर निवासी सुनील कुमार सैनी उर्फ अनिल उर्फ सोनू पुत्र मंगलचंद सैनी तथा माधोगढ़ झुंझुनू निवासी विजय कुमार उर्फ भानु पुत्र झंडूराम मीणा को बीकानेर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आए और न्यायालय में पेश किया गया। तीनों आरोपियों से पूछताछ के लिए कोर्ट से 27 दिसंबर तक का रिमांड लिया गया है।
