


जोधपुर.जोधपुर शहर के पाल रोड पर शनिवार रात डेढ़ बजे युवक-युवती के साथ हुई बदमाशों की हैवानियत के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफतार कर लिया है।मारपीट हुई उस समय मौके पर कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। बदमाश युवती के साथी को मारकर उसे कार में बैठाकर ले जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस के आने की आवाज सुनकर भाग गए।घटना के बाद दैनिक भास्कर से बातचीत में युवती ने बताया कि आखिर उस रात क्या हुआ था…।बदमाशों ने लड़की के साथ भी मारपीट की थी, जिसके बाद हाथ पर इस तरह से घाव हो गया।ऐसी गालियां दीं, जो कभी नहीं सुनी पीड़िता ने बताया बदमाशों ने मुझे बुरी तरह से पीटा। मेरे कपड़े फाड़ दिए और ऐसी गालियां दीं जिसे कभी सुन भी नहीं सकती। आज मेरे साथ हुआ कल किसी और लड़की के साथ होगा, इसलिए पुलिस ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। इससे फिर कभी किसी के साथ ऐसा नहीं हो।बदमाशों ने बीच रास्ते कई बार छेड़खानी की कोशिश की लेकिन हमने कोई ध्यान नहीं दिया। अश्लील इशारे करने लगे तो पूछा क्या समस्या है। तो उन्होंने बाइक रुकवाकर लात मार दी और हमें नीचे गिरा दिया। मुझे भी मारा और बाल खींचने लगे।इसके बाद मेरे साथी का मुंह पकड़ कर डिवाइडर किनारे गिरा दिया। एक युवक बोला कि पत्थर से सिर कुचलकर इसे मार डालो और इसे गाड़ी में डालकर ले चलो। इसके बाद बाइक की गाड़ी की चाबी लेकर पीठ और कमर में मारने लगे। हमारी बाइक भी पत्थर मारकर तोड़ने लगे। उसी दौरान किसी ने बोला कि पुलिस आई तो सभी वहां से भागने लगे।दोनों ने बताया कि मारपीट के दौरान 20 लोग वहां मौजूद थे लेकिन किसी ने मदद नहीं की।घटना के दौरान 20 लोग खड़े थे, किसी ने मदद नहीं की घटना जब हुई तो वहां मौके पर बीस से अधिक लोग खड़े थे। मैंने हर किसी से जाकर मदद मांगी। क्योंकि, मेरे साथी के सिर से खून बह रहा था। मैंने वहां खड़े लोगों से मदद मांगी कि कोई रूमाल या कपड़ा दे दो, जिससे बह रहे खून को रोका जा सके, लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की। मैंने हर किसी से रिक्वेस्ट की लेकिन कोई मदद नहीं मिली।बाद में नजदीक ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए, वहां इलाज करने की बजाय मथुरादास माथुर हॉस्पिटल जाने को कहा।बमदमाशों ने युवक की पीठ पर चाबी से इस तरह से वार किए।बाइक का पीछा किया, तीन से चार बार कट मारा युवक ने बताया कि वो उदयपुर में काम करता है। घटना वाले दिन उदयपुर से लौटकर डाली बाई चैराहा के पास अपनी दोस्त के घर गया था। उसका जन्मदिन था। इसलिए उसे लेकर अपने घर बॉम्बे मोटर की तरफ आ रहा था। डाली बाई मंदिर रोड से अशोक उद्यान की तरफ पहुंचने पर सड़क पर एक कार में तीन चार युवक आ रहे थे। बाइक का पीछा करते हुए उन्होंने पहले तीन चार बार गाड़ी को कट मारा, लेकिन हमने ध्यान नहीं दिया।इसके बाद उसके साथ बैठी महिला सहकर्मी को देखकर फब्तियां कसने लगे। फिर कुछ दूरी पर उन्होंने हमें रूकवा दिया। हमने पूछा क्या बात है तो कार सवार युवकों ने कोई जवाब नहीं दिया।दो तीन बदमाशों ने मुझे पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। इसके बाद बीयर की बोतल से वार किए।इसी कार में तीन बदमाश शामिल थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।तीन गिरफ्तार घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन बदमाश गायत्रीनगर पाल रोड निवासी जितेंद्र जांगीड़ पुत्र राणाप्रताप, सुभाष काॅलोनी भगत की कोठी निवासी सूरज राणा पुत्र गोपाल राणा व बाड़मेर बायतु निवासी कंवराज पुत्र हनुमानराम चौधरी को गिरफ़्तार कर लिया।थानाअधिकारी. शिवम जोशी ने बताया कि युवक और युवती ने रिपोर्ट दी। बताया कि वो बाइक पर आ रहे थे तो कार वालों ने उनका पीछा किया। लड़की के साथ भी बदतमीजी की गई। इसमें युवक घायल हो गया था। इसकी सूचना पर वो मौके पर पहुंचे थे। घायल का हॉस्पिटल में इलाज करवाया गया। वहीं घटना के कुछ ही देर बाद पुलिस ने आरोपियों को पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। घटना में किसी पुलिसकर्मी का बेटा शामिल है या नहीं इसकी जांच की जा रही है।
