


जोधपुर।मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हो गई।पुलिस कमिश्नरेट के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के सेक्टर 19 में चोरी की वारदात सामने आई है। चोर यहां से सोने चांदी के आभूषण सहित नकदी भी चुरा कर ले गए। घटना हुई उस समय परिवार के लोग अपने बच्चे का एडमिशन करवाने के लिए जयपुर गए हुए थे। पीछे से मौका पाकर मकान के अंदर घुसे चोर चोरी की वारदात को अंजाम देकर चले गए। सुबह रिश्तेदारों को चोरी का पता चला तो उन्होंने मकान मालिक को सूचना दी। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज लिए। फिलहाल चोरों का सुराग नहीं लग पाया है। चोर मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और वारदात को अंजाम दिया। थाने में दी रिपोर्ट में मकान मालिक रिटायर्ड पीएचडी कर्मचारी मोहन कृष्ण कला ने बताया कि वह अपने बच्चे का एक इंस्टीट्यूट में एडमिशन करवाने के लिए 28 जुलाई को जयपुर गए हुए थे। मंगलवार सुबह उनके पास रिश्तेदार का कॉल आया कि उनके मकान में चोरी हो गई। इस पर वह जयपुर से घर पहुंचे। यहां आए तो अलमारी के लॉकर से सोना-चांदी और नकदी गायब थी। मकान के बाहर लगे कैमरों के फुटेज चेक करने पर तीन चोर नजर आए। दो चोर मकान के अंदर घुसे एक बाहर खड़ा निगरानी करता रहा।चोर उनके मकान से सोने चांदी के आभूषण सहित भगवान गणेश की मूर्तियां, अंगूठी, पायजेब, टॉप्स, चांदी की बनी भगवान गणेश की मूर्तियां, चांदी की ग्लास आदि चुराकर ले गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू की है।
