


जोधपुर।जोधपुर में जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के काफिले से टक्कर के दौरान घायल की आज मौत हो गई। 27 जून को यह हादसा हुआ था। इसमें महामंदिर थाना क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय जगदीश सुथार बुरी तरह घायल हो गया था। वह मथुरादास माथुर अस्पताल में आईसीयू में भर्ती था। इसकी आज मौत हो गई।मौत की खबर के बाद मथुरादास माथुर अस्पताल की मॉर्च्युरी के बाहर परिजन व समाज के लोग एकत्र हुए और घटना पर आक्रोश जता रहे है। परिजनों का कहना है कि 11 दिन का संघर्ष करने के बाद जगदीश की मौत हो गई। 1 करोड़ की मांग व सरकारी नौकरी को लेकर धरना दिया जा रहा है।अध्यक्ष सुथार समाज वासूदेव का कहना है कि जब तक मांगे नहीं मानेंगे बॉडी नहीं उठाएंगे। इस हादसे को लेकर शेरगढ के पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने भी शेखावत से इलाज के लिए बंदोबस्त व परिवार काे आर्थिक सहयोग देने का आग्रह किया था। हालांकि शेखावत भी हादसे के बाद घायल जगदीश से मिलने अस्पताल आए थे। लेकिन किसी भी तरह के आर्थिक सहयोग नहीं देने पर बाबू सिंह राठौड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल विरोध जताया था। 30 जून को जगदीश के पिता अमाना राम ने महामंदिर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया गया था कि 27 जून को उसका बेटा जगदीश दोपहर करीब 3 बजे पावटा की तरफ जा रहा था। वह मटकी चौराहे की ओर से शक्ति नगर गली नं एक बैंक ऑफ बडोदा के एटीएम के सामने पहुंचा ही था कि आरटीओ की ओर से मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का काफिला आ रहा था। काफिले के पीछे तेज गति से आ रही सफारी गाड़ी ने बाइक पर चल रहे जगदीश को सामने से टक्कर मारी और जगदीश बुरी तरह जख्मी हो गया। उसके सिर पर गहरी चोट आई और उसे मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
