


जोधपुर। पुलिस कमिश्नरेट के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के पाल बालाजी के पास लाइमस्टोन से भरे डंपर को रुकवा कर बदमाशों ने वसूली के रुपए मांगे। पैसे नहीं देने पर डंपर चालकों के साथ मारपीट भी की गई। ड्राइवरों का कहना है कि बदमाशों ने डंपर में भरा लाइमस्टोन सड़क पर ही खाली करवा दिया। घटना के बाद पुलिस मामला दर्ज कर मारपीट करने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। लाइमस्टोन से भरे ट्रक नागौर जिले के खींवसर से जोधपुर के बोरानाडा स्थित एक फैक्ट्री में जा रहे थे। गुरुवार अल सुबह 4:00 बजे के करीब पाल बालाजी के पास पहुंचने पर डंपर के आगे केंपर, क्रेटा कार और डंपर लेकर आए बदमाशों ने रास्ता रुकवाया। इसके बाद हथियार के दम पर डंपर चालकों से वसूली मांगी। नहीं देने पर उनके साथ मारपीट भी की और डंपर में तोड़फोड़ भी की गई। इतना ही नहीं बदमाशों ने डंपर में भरा लाइमस्टोन भी सड़क पर ही खाली करवा दिया। इसके बाद मौके से भाग छूटे। घटना के बाद डंपर चालकों ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया वहीं डीसीपी वेस्ट को भी शिकायत दी। डंपर चालक ओमप्रकाश ने बताया कि वह खींवसर के पास माडपुरा से डंपर भरकर आज सुबह 4:00 बजे के करीब पाल बालाजी मंदिर के पास पहुंचे थे। अचानक 3 गाड़ी में सवार होकर 15- 20 बदमाश आए और उनकी गाड़ियां रुकवा दी। उन्होंने पैसे मांगे जब उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया तो उनके साथ मारपीट की गई। उनका शर्ट भी फाड़ दिया और गाड़ी में लाइमस्टोन को खाली करवा दिया। डंपर मालिक श्रवण जाट ने बताया की वो रोजाना लाइमस्टोन भरकर बोरानाडा फैक्ट्री में लाते हैं। यहां पर एक बदमाश उनसे गाड़ी चलाने के बदले हर महीने 10 हजार मांग रहा था। जबकि वह लीगल तरीके से लाइमस्टोन को लेकर आते हैं। इसलिए जब उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया इसी बात को लेकर बदमाश रंजिश रखने लगे। आज सुबह जब डंपर पाल बालाजी के पास पहुंचे तो उन्होंने डंपर को रुकवा कर ड्राइवरों के साथ मारपीट की और डंपर में तोड़फोड़ भी की।
