


जोधपुर।एक पक्ष ने आरोप लगाया की यहां से ट्री गार्ड और पौधे उखाड़ लिए गए।पुलिस कमिश्नरेट के झंवर थाना क्षेत्र के पुनिया की प्याऊ में दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद में आज ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं। आरोप है की रात को मौके पर एक पार्क से पौधे और ट्री गार्ड हटा दिए गए। इसको लेकर आज सुबह विवाद हो गया। इसमें दोनों पक्षों के 4-5 लोगों को चोट पहुंची है। आरोप है की राहगीरों के साथ भी मारपीट की गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची।एक पक्ष का आरोप है की कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट भी की।थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि रात को यहां पर एक पाठ में लगे पौधों को और ट्री गार्ड को किसी ने हटा दिया इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष की ओर से पौधे हटाने को लेकर शिकायत दी गई है जिस पर जांच की जा रही है फिलहाल मौके पर शांति है। घटना में कितने लोग चोटिल हुए इसकी फिलहाल जानकारी नहीं है।गौरतलब है कि पुनिया की प्याऊ क्षेत्र में दो पक्षों में पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है। एक पक्ष ने कुछ दिनों पूर्व जेडीए के बाहर धरना भी दिया था। इस दौरान कुछ महिलाएं पानी की टंकी पर बिचड़ गई थी। बाद में जेडीए के अतिक्रमण हटाने के आश्वासन के बाद धरना हटा लिया गया।बता दें कि यहां पर जेडीए का दस्ता कार्रवाई करने पहुंचा तो लोगों के विरोध के चलते वापस लौटना पड़ा। एक पक्ष का कहना था कि मां अमृता देवी के नाम पर बने उद्यान के बोर्ड और पेड़ पौधों को नहीं हटाने दिया जाएगा। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि करोड़ों की सरकारी जमीन पर उद्यान के नाम पर कब्जा कर लिया गया है रात तो रात यहां तारबंदी कर के पौधे लगा दिए गए जबकि एक गोचर भूमि है।
