


जोधपुर। पुलिस कमिश्नरेट के विवेक विहार थाना क्षेत्र के सालावास गांव में भतीजे ने चाचा पर हमला कर दिया। लोहे के हथौड़े से पीठ और कमर पर वार किए गए। पीड़ित को सालावास के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया यहां से एमडीएम हॉस्पिटल रेफर किया गया। पुलिस में दी रिपोर्ट में पुखराज पुत्र केवल राम सांखला निवासी सालावास ने बताया कि 27 जून को सुबह 9:00 बजे अपने काम पर जाने के लिए सालावास से बासनी के लिए निकला था। रास्ते में सालावास से 1 किलोमीटर दूर पेट्रोल पंप के पास उनका भतीजा पिंटू सांखला पुत्र अंबालाल गांव सालावास आया और उनकी बाइक रुकवाई। इसके बाद उसके साथ मारपीट की। लोहे के हथौड़े से पीठ और कमर पर वार किए गए। बाद में मौके से भाग निकला। घटना के बारे में मैंने मेरे भतीजे चुन्नीलाल को जानकारी दी तो वह पिंटू को उसकी सालावास भाटी मार्केट दुकान पर उलहाना देने गया तो पिंटू ने चुनीलाल के साथ भी लाठी से मारपीट की। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
