


जोधपुर।जेएनवीयू के पुराना परिसर में लॉ की परीक्षा देने आए एक छात्र की कार से डेढ़ लाख रुपए और महंगा मोबाइल सहित दस्तावेज चोरी हो गए।LLB फर्स्ट ईयर का एक छात्र अपनी कार से परीक्षा देने आया। ओल्ड कैंपस में कार खड़ी कर अंदर परीक्षा देने गया जब बाहर लौटा तो उसके होश उड़ गए। कार के अंदर टूल बॉक्स में रखें डेढ़ लाख रुपए, उसका आईफोन और कई दस्तावेज गायब थे।जबकि उसकी कार लॉक स्थिति में थी। छात्र ने रातानाडा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।पुलिस के अनुसार लक्ष्मण नगर बनाड़ के रहने वाले पीयूष पुत्र राम प्रकाश चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सोमवार को वह जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पुराना परिसर में एलएलबी प्रथम वर्ष की परीक्षा देने गया था।अपनी कार को उसने पुराना परिसर नहीं इवनिंग फैकल्टी के पास खड़ी की। जब वापस आकर देखा तो कार के टूल बॉक्स में रखें डेढ़ लाख रुपए और उसका महंगा आईफोन गायब था। चोरों ने आधार कार्ड सहित कई दस्तावेज भी पार कर लिए।खास बात यह है कि यह छात्र अपनी गाड़ी को लॉक करके परीक्षा देने गया था और जब वापस लौटा तब भी गाड़ी लॉक ही थी। यानी चोरों ने शातिर तरीके से गाड़ी का लॉक खोला और वारदात को अंजाम देने के बाद फिर से लॉक कर दिया।चोर छात्र का जो मोबाइल चोरी कर ले गए हैं पुलिस उसी के आधार पर उसे ट्रेस कर मामले की जांच कर रही है।
