


जोधपुर।दुर्गा वाहिनी संस्थान की स्थापना करने वाली साध्वी ऋतंभरा शुक्रवार को जोधपुर पहुंची। यहां एयरपोर्ट पर उनके अनुयायियों ने उनका स्वागत किया। वे जोधपुर में किसी निजी शादी समारोह में शामिल होने पहुंची हैं। साध्वी ऋतंभरा के साथ कुछ अन्य संत और साध्वियां भी थीं। अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली साध्वी ने जोधपुर में कहा कि भारतीय माता-पिता को अपने बच्चों में सनातनी बनने के संस्कार डालने चाहिए जिससे कि वह अपने धर्म के प्रति आस्था रखें। राम मंदिर निर्माण पर उन्होंने कहा कि 500 साल से हमारे पूर्वज किसका इंतजार कर रहे थे। अब 2024 में हमारा यह सपना पूरा हो रहा है इसलिए आंखों में खुशी के आंसू है। उन्होंने एयरपोर्ट पर अपने अनुयायियों से आत्मीयता से मुलाकात की। उन्होंने अपने कई पुराने अनुयायियों से हालचाल जाने। कुछ देर एयरपोर्ट पर रुकने के बाद वे अपने अनुयायियों के साथ रवाना हो गई जोधपुर में आज में एक शादी समारोह में शिरकत करेंगी। चर्चा में रहा लव जिहाद पर बयान कुछ दिन पहले इंदौर में साध्वी ऋतंभरा ने लव जिहाद को लेकर मंच से बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि युवतियों को अब लव जिहाद के दानवों के खिलाफ दुर्गा बनना होगा। उन्होंने हिंदू युवतियों को दुर्गा वाहिनी में शामिल होने का आह्वान किया है। ऐसा करने के बाद युवतियां खुद अपनी रक्षा कर सकती हैं।
