


हनुमानगढ़।जिले के गोलूवाला थानाक्षेत्र में 3 अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार देर रात बाइक सवार से नकदी, मोबाइल, पर्स और जरूरी कागजात लूट लिए।
जिले के गोलूवाला थानाक्षेत्र में 3 अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार देर रात बाइक सवार से नकदी, मोबाइल, पर्स और जरूरी कागजात लूट लिए। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाक्षेत्र में लूट की यह दूसरी वारदात है। इससे पहले भी एक सुनार की दुकान पर पिस्तौल के दम पर लूट की वारदात सामने आई थी। उस मामले में भी पुलिस को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। जांच अधिकारी एएसआई रामप्रताप ने बताया कि राजपाल (42) पुत्र कृष्णलाल बिश्नोई निवासी बिलोचावाली ने रिपोर्ट दी कि मंगलवार रात 10 बजे वह पीलीबंगा से अपने गांव बिलोचावाली आ रहा था। रास्ते में नहर की पुलिया पर 3 अज्ञात व्यक्ति जिनके पास में लोहे की पाइप पर गंडासा लगाया हुआ था उन्होंने उसको रोक लिया ओर जान से मारने की धमकी देकर लूटपाट की। पीड़ित राजपाल ने पुलिस को बताया कि तीनों अज्ञात लुटेरों ने उसकी जेब में रखा मोबाइल और पर्स छीन लिया। तीनों अज्ञात लुटेरों ने गंडासे से बाइक की लाइट पर वार करते हुए उसे तोड़ दिया। राजपाल के साथ भी मारपीट की। उसने बताया कि उसके पर्स में 2500 रुपए, जरूरी कागजात और मोबाइल में दो सिम थी वो सभी तीनों लुटेरे ले गए। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। सुनार की दुकान में दिनदहाड़े हुई थी लूट रामकुमार पुत्र कृष्णलाल सोनी निवासी पीलीबंगा हाल बिलोचावाली की ज्वेलर्स की दुकान पर इसी महीने में दिनदहाड़े दो बाइक सवार लुटेरे पिस्तौल के दम पर सोने-चांदी के जेवरात और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार दो जने नजर आए थे। इस सम्बंध में एसपी हनुमानगढ़ के निर्देश पर 6 टीमों का गठन किया गया था, लेकिन अभी तक मामले में कोई पकड़ में नहीं आया।
