जोधपुर। इन दिनों बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है। ताजा मामला पुलिस कमिश्नरेट के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के रोटरी चौराहा रोड का है। यहां 2 बदमाशों ने एक दुकानदार से फिरौती मांगी पैसे नहीं देने पर लोहे के सरियों से दुकान के काउंटर और गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दुकान मालिक और स्टाफ के साथ मारपीट की। घटना जहां हुई वहां से पुलिस कमिश्नर कार्यालय की दूरी 500 मीटर है। अचानक हुई इस घटना को देख आसपास के दुकानदार भी सहम गए। पीड़ित श्याम सिंह चारण ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमलावर पिछले 3 दिन से दुकान की रैकी कर रहे थे। दुकान मालिक ने आरोप लगाया कि युवक पिछले काफी दिनों से उसे फिरौती देने के लिए परेशान कर रहे थे। मना करने पर मारपीट कर दी। शनिवार को भी जब वह रोजाना की तरह अपनी दुकान की ऊपरी मंजिल पर था। उसी दौरान युवक धमकाते हुए आए और सरियों से दुकान के काउंटर और बाहर खड़ी गाड़ियों को तोड़ दिया। उसके साथ मारपीट की। बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। इसी दुकान पर आकर शनिवार शाम को बदमाशों ने तोड़फोड़ की। 20 मिनट तक दशहत में रहे दुकानदार बदमाश दुकान में शाम 4 बजे के करीब आए। यहां दुकान में स्टाफ बैठा था। दुकान स्टाफ से श्याम के बारे में पूछा। इसके बाद ऊपर दुकान सो रहे दुकान मालिक श्याम पर हमला कर दिया। श्याम ने बताया मनीष राव और राहुल राजपूत ने उस पर लोहे के एक्सल से हमला कर दिया। बीच बचाव के लिए आए एक साथी के साथ भी मारपीट की। इससे उसके हाथ फ्रैंक्चर हो गए। हमला करने वाले बदमाश एक एमडीएम में चौकीदार रह चुका है। बदमाश काफी दिन से रेकी कर रहे थे। कुछ दिन पहले रात को भी मैं हिसाब बना रहा था। उस समय भी आए थे। उसके बाद शनिवार सुबह भी दुकान पर आए। उस समय ग्राहकों को देख वापस लौट गए। फिर मौका पाकर शाम को से और हमला कर दिया। पीड़ित श्याम ने बताया उसकी बदमाशों से कोई रंजिश नहीं है। हमला करने वालों में शामिल एक बदमाश पूर्व में एमडीएम में गार्ड रह चुका है। इस घटना के दौरान लगभग 20 मिनट तक आसपास के दुकानदार दहशत में रहे बदमाशों के भय से कोई भी बीच बचाव के लिए नहीं पहुंचा।