

हनुमानगढ़।हनुमानगढ़ में पुलिस ने 2 अलग-अलग जगह कार्रवाई कर अवैध हथकढ़ शराब बरामद की है। तस्कर पुलिस को देख मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से हथकढ़ शराब बरामद कर फरार दोनों तस्करों के खिलाफ नामजद मामले दर्ज किए हैं।जंक्शन पुलिस थाने के एएसआई जयसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम बुधवार रात को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मक्कासर रोड पर पहुंची। जहां एक व्यक्ति पुलिस को आते देख हथकढ़ शराब छोड़कर भाग गया। पुलिस ने मौके से 2 लीटर हथकढ़ शराब बरामद कर फरार हुए छिन्दासिंह रायसिख निवासी मक्कासर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।टिब्बी पुलिस थाने के एएसआई रायसिंह के नेतृत्व में गश्त कर रही पुलिस टीम पीरकामडिया गांव में पहुंची, तो जगदीश पुत्र जोतराम निवासी वार्ड 3, पीरकामडिया दो लीटर हथकढ़ शराब छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने हथकढ़ शराब बरामद कर जगदीश के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
