


श्रीगंगानगर।शहर फिर गाेदाम की आड़ में शराब की कई ब्रांच शुरू हाे गई हैं। जिले में 15 गाेदाम स्वीकृत करने की जानकारी सामने आई है। इसमें से 7 गाेदाम शहर में हैं। इनमें दाे ताे शिव चाैक के अगल बगल ही खाेल दिए। जहां काउंटर लगाए गए हैं और फ्रीजर तथा शराब बेचने वालाें की टीम माैजूद है। ये दाेनाें गाेदाम बुधवार और गुरुवार काे शराब की अवैध बिक्री शुरू हाे गई।शिव चाैक से नई धानमंडी की ओर का गाेदाम काेतवाली थाना और शिवचाैक से राेडवेज डिपाे के साथ जाेधपुर स्वीट हाउस के बगल में गाेदाम जवाहरनगर थाना एरिया में बनाया गया है। गाेदाम की खास बात यह है कि इसकी शराब दुकान लाेकेशन इससे महज 100 मीटर ही दूर शक्ति मार्ग के मुहाने पर है। शिवचाैक के नई धानमंडी की ओर बनाए गए गाेदाम की मूल दुकान इसके पीछे शनि मंदिर के निकट है।
ठेकेदाराें ने खाेला माेर्चा, गाेदाम की आड़ में शराब बेचने वालाें पर कार्रवाई की मांग शहर में शराब के गाेदाम की आाड़ में ब्रांच चलाने काे लेकर ठेकेदाराें का एक गुट लामबंद हाे गया। इनमें शामिल संदीप चांडक, मनाेज गंभीर, शिवकुमार, शनि सेतिया, राजेश गांधी, अनवर अली सहित अन्य शराब काराेबारियाें ने जिला आबकारी अधिकारी डाॅ. नरेंद्र थाेरी काे पत्र साैंपा। इसमें कहा है कि शहर में गाेदाम की आड़ में कई ब्रांच खुल गई हैं। जहां 24 घंटे शराब बेची जा रही है।इससे लाइसेंसी ठेकेदाराें की बिक्री प्रभावित हाे रही है। इन गाेदामाें की स्वीकृति निरस्त की जाए। औचक जांच कर अभियाेग दर्ज किए जाएं। ठेकेदाराें ने चेतावनी भी दी है कि अगर गाेदामाें की स्वीकृति वापस नहीं ली ताे वे अपनी दुकानाें की चाबियां आबकारी विभाग काे साैंप देंगे। दुकानाें के आवंटन निरस्त करवाएंगे।
रात को 8 बजे के साथ ही शराब की दुकानाें पर पुलिस ने पहरा बढ़ाया, सभी चाेर माेरियां भी बंद करवाई
इस बीच राहत की खबर यह है कि शहर की शराब की लाइसेंसी दुकानाें पर हर राेज रात 8 बजते ही पुलिस का पहरा शुरू हाे रहा है। ठेकेदार के कर्मचारी दुकान में नहीं हाें तथा सभी चाेर माेरियां और पीछे के गेट बंद हाें, इस पर निगरानी की जा रही है। निगरानी शुरू की गई है। पुलिस की इस सख्ती से शहर के शराब काराेबारियाें में खलबली है। सूत्राें के अनुसार कि ट्रेनी आईपीएस व काेतवाली पुलिस ने बस स्टैंड राेड पर करीब एक सप्ताह पूर्व करवाई की थी।इस कार्रवाई काे नियमाें का हवाला देकर आबकारी के एक अधिकारी ने गलत करार दिया, इससे टकराव की स्थिति पैदा हाे गई थी। इसलिए पुलिस अब हर राेज रात 8 बजते ही शराब की दुकानाें के आगे आकर खड़ी हाे जाती है। रात 12 बजे तक यह निगरानी जारी रहती है।शहर में कई दुकानाें के गाेदाम की लाेकेशन स्वीकृत की हैं। शिव चाैक के आसपास दाे गाेदाम स्वीकृत किए हैं। काेई भी गाेदाम शराब की दुकान की तरह न खुला रह सकता है न वहां से ग्राहक काे शराब बेची जा सकती है। गाेदाम के बाेर्ड पर बड़े अक्षराें में गाेदाम तथा स्वीकृति वर्ष की सूचना का अंकन अनिवार्य है। अगर किसी गाेदाम में आबकारी नियमाें का उल्लंघन किया जा रहा है ताे इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। – मांगीलाल बिश्नाेई, इंस्पेक्टर, शहर वृत्त, आबकारी।
