


हनुमानगढ़।शराब खरीदने के लिए रुपए नहीं देने से नाराज एक व्यक्ति ने अपने ही भाई पर चाकू से हमला कर दिया।नोहर थाना क्षेत्र के मेघाना गांव में शराब खरीदने के लिए रुपए नहीं देने से नाराज एक व्यक्ति ने अपने ही भाई पर चाकू से हमला कर दिया। इस मामले में नोहर पुलिस थाने में हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज हुआ है।एएसआई मुंशी खां ने बताया कि सुखविन्द्र सिंह (44) पुत्र सौदागर सिंह जटसिख निवासी मेघाना ने बताया कि वह 25 मई की शाम करीब साढ़े 5 बजे अपने घर पर था। इतने में उसका भाई कुलविन्द्र सिंह गालियां देते हुए उसके घर आया और शराब के लिए रुपए मांगने लगा। रुपए देने से मना करने पर कुलविन्द्र सिंह ने आते ही उससे मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की नियत से चाकू से उसके सीने पर वार किए। परिवार के सदस्यों ने बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया। पुलिस ने जानलेवा हमला करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।ठेके से शराब की बोतलें और रुपए चोरी पीलीबंगा थानाक्षेत्र में ठेके से शराब की बोतलें और नकदी चोरी कर ले जाने के आरोप में पीलीबंगा पुलिस थाना में चोरों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। लालचंद (35) पुत्र श्यामलाल निवासी वार्ड 4, पीलीबंगा ने बताया कि 28 मई की रात को चोर उसके शराब के ठेके का गेट तोड़कर शराब की बोतलें और रुपए चोरी कर ले गए।
