


श्रीगंगानगर ।जिला पुलिस ने शनिवार काे जिले में 350 जगह दबिश देकर पचास हजार लीटर (कच्ची शराब) लाहण नष्ट करवाया। इस दौरान पचास वांछित अपराधियों सहित सौ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिले के 21 थाना क्षेत्रों के छह सौ से ज्यादा पुलिस कर्मियों की पचास टीमों ने कार्रवाई की। अल पुलिस टीमों की कार्रवाई से इलाके में नशा बेचने वालों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घरों में नशा बरामद किया। वहीं कई ग्रामीण इलाकों में जमीन में दबाया गया लाहण भी नष्ट करवाया गया। शराब बनाने में उपयोग होने वाले इक्विपमेंट्स भी बरामद किए गए। एनडीपीएस के आठ से ज्यादा मामले दर्ज किए गए।अल सुबह निकली पुलिस की टीमें पुलिस की टीमें अल सुबह निकली। इक्कीस थानों की टीमों ने जिले में अलग-अलग जगह दबिश दी। इस दौरान ग्रामीण इलाकों में जमीन में दबाया हुआ लाहण मौके पर ही नष्ट करवा दिया गया। पुलिस टीमों ने पूरी मुस्तैदी बररतते हुए आरोपियों के घरों में तलाशी ली और आरोपियों को मौके से गिरफ्तार भी कर लिया।पुलिस की ओर से जब्त किया सामान।पहले भी की है कार्रवाई पिछले कुछ दिनों में पुलिस टीमों ने दो से तीन बार इस तरह की कार्रवाई की है। इसमें जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध हथियार रखने वाले तथा कई अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिला पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी है। शनिवार को की गई कार्रवाई में नशे के व्यापार से जुड़े कई आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।
