


श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर की प्रमुख संस्था गंगानगर क्लब के अध्यक्ष का चुनाव रविवार को होगा। इसके लिए वोटिंग की तैयारियां पूरी कर ली गई है। क्लब परिसर में वोटिंग के मद्देनजर शनिवार को पूरा दिन तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। यहां एक बूथ बनाया गया है। इस बूथ पर ही वोटिंग होगी। केवल अध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा। इसके बाद कार्यकारिणी घोषित की जाएगी। इस बार केवल दो ही कैंडिडेट मैदान में है। इनमें से एक प्रवीण कालड़ा उर्फ पम्मी शहर के कृषि जिंसों के व्यापारी हैं। चुनाव के लिए उनकी तैयारी जोरों पर है। उन्हें क्लब से जुड़े धान मंडी के व्यापारियों और कई प्रमुख संगठनों का सहयोग प्राप्त है। उनका मुकाबला पहले से राजनीति में रहे बंटी आजाद से है। बंटी ने इससे पहले कांग्रेस के टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ा लेकिन जीते नहीं। वे इसके अलावा कांग्रेस युवा सेवा दल, अरोड़वंश से जुड़े संगठनों आदि से जुड़े रहे हैं। ऐसे में उन्हें इस चुनाव में अपनी सामाजिक छवि का लाभ मिलने की उम्मीद है।
चुनाव अधिकारी भूपेंद्र आहूजा ने बताया कि क्लब के चुनाव के लिए रविवार को क्लब कैंपस में वोटिंग होगी। वोटिंग के बाद यहां काउंटिंग होगी। चुनाव परिणाम शाम करीब सात बजे तक घोषित होने की उम्मीद जताई जा रही है। आहूजा ने बताया कि चुनाव के लिए क्लब का अधिकृत आइडी, आधार कार्ड अथवा कोई सरकारी पहचान पत्र लाना जरूरी होगी।
