


श्रीगंगानगर। एडीजी पुलिस सुनील दत्त ने बुधवार को श्रीगंगानगर के पुलिस लाइन में परेड का जायजा लिया। पुलिस लाइन कैंपस में एडीजी ने परेड की व्यवस्था देखी और सलामी ली। पुलिस लाइन कैंप में सुबह से ही आला अधिकारी पहुंचने लगे।पुलिस की टुकड़ी ने परेड का प्रदर्शन किया। एडीजी सुनील दत्त इन दिनों श्रीगंगानगर इलाके में वार्षिक निरीक्षण के लिए आए हुए हैं। उन्होंने बुधवार सुबह पुलिस लाइन कैंपस में परेड का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान मौजूद पुलिस की टुकड़ी।निर्धारित समय पर सुबह करीब सात बजे एडीजी दत्त पुलिस लाइन पहुंचे। वे यहां पूरे अनुशासित माहौल में परेड की सलामी लेने के लिए सलामी मंच पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस की टुकड़ी सलामी मंच के आगे से गुजरी। पुलिस बैंड की धुन के साथ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में यह परेड की गई। इस मौके पर एसपी परिस देशमुख, डीएसपी अरविंद बेरड़, एएसपी सतनामसिंह सहित पुलिस के आला अधिकारी और जिले के अलग-अलग थानों के एसएचओ मौजूद थे। एडीजी दत्त ने इसके बाद कई अन्य जगह भी निरीक्षण किए।
