


श्रीगंगानगर। गांव चूनावढ़ से सागरवाला के बीच सडक़ टूटने का ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह से खराब क्वालिटी की सडक़ें बनाने वाले ठेकेदारों को स्वाीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे खराब निर्माण करने वालों को कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले सडक़ को बनाने के लिए विरोध प्रदर्शन किए गए थे और अब इसे सुधारने के लिए विरोध करना पड़ रहा है।
छह माह बाद ही सडक़ बिखरी
यह सडक़ करीब छह माह पहले बनाई गई थी। उस समय सडक़ की हालत खराब होने पर ग्रामीणों को परेशानी आती थी। इस पर ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन बाद सडक़ बनी थी। बनने के साथ लोगों को सुचारू आवागमन की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
वाहन चालक होते हैं परेशान
ग्रामीणों ने बताया कि इस रोड पर वाहन चालक परेशान होते हैं। सडक़ टूटने से वाहनों के फिसलने का खतरा बना हुआ है। सडक़ का डामर निकल आया है और कंक्रीट सडक़ पर बिखर गई है। ऐसे में कई बार बाइक सवार फिसलते हैं। ग्रामीणों का कहना था कि मांग पर कार्रवाई होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
