


हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले के रावतसर-नोहर रोड पर पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक युवक गंभीर घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक सवार तीनों लोग शादी समारोह में कैटरिंग का काम करते थे। मंगलवार रात 10 बजे शेषकरण पुत्र जगदीश नाई, ओमप्रकाश पुत्र दौलतराम नाई, हरि सिंह पुत्र बृजलाल बाजीगर चाइया से कैटरिंग का काम कर बाइक से अपने बुधवालिया गांव जा रहे थे। बस अड्डा 6-7 केएम के पास शेषकरण, ओमप्रकाश और हरिसिंह बाइक रोककर मौके पर पलटे हुए ट्रक को देखने लगे। इसी दौरान नोहर की ओर से एक पिकअप आई और बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकअप ड्राइवर पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे में शेषकरण और हरीश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और ओम प्रकाश को रावतसर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
