श्रीगंगानगर। तीन सगी बहनें एक साथ अचानक लापता हो गई हैं। इनमें से दो शादीशुदा और एक-एक बच्चे की मां हैं। तीसरी और सबसे छोटी लडक़ी नाबालिग है। जवाहरनगर पुलिस लड़कियों की मां की रिपोर्ट पर गुमशुदगी दर्ज की है। एएसआई सूरजभान को इनकी तलाश की जिम्मेदारी दी गई है।
पुलिस के अनुसार एसएसबी रोड पर किराए पर रहने वाली मूलत: बनवाली निवासी संतोष नायक ने रिपोर्ट दी कि उसकी 22 वर्षीय बेटी सुमन, अपनी दो वर्षीय बेटी वंशिका, 20 वर्षीय बेटी माया अपनी तीन वर्षीय बेटी प्रिया व तीसरी बेटी 15 वर्षीय संजू बिना बताए सोमवार को घर से कहीं चली गई हैं। इनके इस तरह से एक साथ जाने के पीछे पारिवारिक कारण की आशंका है। पुलिस तीनों लड़कियों की उनके बच्चों सहित तलाश कर रही है।
इधर पुरानी आबादी में श्रीकरणपुर मार्ग पर रहने वाले दो दोस्त लापता हो गए हैं। परिजनों ने दोनों युवकों की तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया है। पुरानी आबादी पुलिस को दी रिपोर्ट में परिजनों ने बताया कि 22 वर्षीय आकाश पुत्र शंभुप्रकाश व आकाश का दोस्त शमीन चूरू परीक्षा देने जाने का कहकर घर से गए थे। लेकिन न चूरू पहुंचे और न ही वापस घर आए हैं। इनके फोन भी बंद आ रहे हैं। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
3 सगी बहनें अपने बच्चों सहित लापता,परिवार में मचा हडक़ंप
