बीकानेर।रविवार को जिले में जारी कोरोना रिपोर्ट में श्रीडूंगरगढ़ के दो जने पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। संक्रमितों में एक मणकरासर निवासी तथा दूसरा सोनियासर निवासी पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। चिकित्सा विभाग ने दोनों को क्वारेंटाइन कर दिया है। बता देवें इससे पूर्व गांव दुलचासर में एक पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ था। पूरे जिले में रविवार को 21 जने पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। ध्यान रहें अप्रेल माह के प्रारंभ होने के साथ ही कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। बीकानेर में रविवार को एक 66 वर्षीय महिला की मौत भी कोविड से हुई है। चिकित्सा कर्मियों ने बताया कि महिला गठिया, मधुमेह, गुर्दे तथा बीपी की बीमारी से भी ग्रसित थी। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ जसवंत बेनीवाल ने बताया कि संक्रमितों को दवाई दे दी गई है। नागरिक किसी प्रकार की समस्या होने पर सैंपल करवाए तथा दिक्कत होने पर नजदीकी चिकित्सा केन्द्र पर संपर्क करें। उन्होंने कहा कि नागरिक सचेत होकर मास्क का प्रयोग करें तथा कोविड गाइडलाइन का पालन करें। हालांकि बेनीवाल ने नागरिकों से बिना घबराए सतर्कता बरतने का संदेश दिया है।