


बीकानेर। शहर में बदमाशों के हौसले बढ़ते ही जा रहे है पुलिस की लाख कोशिश के बाद बदमाश वारदात कर देते है। ऐसा ही एक मामला गंगाशहर से सामने आया है जहां पर लक्ष्मी बरडिया पत्नी विकास बरडिया निवासी मालू मोहल्ला ने गंगाशहर पुलिस को बताया कि मेरी बुआ सास सरोज जो बाजार की तरफ आ रहे तो सामने से एक मोटरसाइकिल आई आरजे 07 8127 जो लाल एवं काला रंगा पर थी जिस पर सवार दो लडक़े जो तेज गति से आये और मेरी बुआ सास की गले से झपटी मार कर सोने की चैन तोडक़र फरार हो गये। पुलिस ने नंबरों के आधार जांच कर रही है और आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
