


बीकानेर। नाल थाने में 40 वर्षीय राहुल पारीक पुत्र नित्यानंद पारीक निवासी सोनगिरी कुंआ बीकानेर ने घनश्याम उर्फ भाणु व उसके साथ अन्य अज्ञात के खिलाफ मारपीट कर उससे मोबाईल वगैरह छीन लेने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। जांच एएसआई जगदीश कुमार को दी गई है।
