


बीकानेर। शहर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है आये दिन चोर घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। गंगाशहर पुलिस ने जहां विवाह के घर में चोरी की वारदात का शुक्रवार को खुलासा किया तो वहीं नया शहर थाना क्षेत्र के मुक्ता प्रसाद नगर के सेक्टर 9 में मैट्रिक्स इंस्टिट्यूट संचालक राजा राम बिश्नोई के घर दिन दहाड़े चोरों ने डाका डाला। राजाराम बिश्नोई ने मौके मुयावन करने पहुंची पुलिस को बताया कि वह सुबह 7 बजें मकान बंद करके कोचिंग सेंटर चला गया, देर शाम 10 बजें घर पहुंच तो घर के पिछला दरवाजा खुला देख चकित रह गया। घर का सामान बिखरा देख तुरन्त पुलिस को सूचना दी गई बिश्नोई ने बताया कि घर से चोर 1 सोने की चैन , 1 सेमसग का मोबाइल सहित 1.5 लाख नगदी चुरा ले गए।
