बीकानेर । गौरव सैनानी एसोसिएशन बीकाणा, पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पूर्व सैनिक वेल फेयर सोसायटी बीकानेर शहीद के परिवार के साथ संयुक्त तत्वाधान में अमर शहीद मेजर जैम्स थॉमस कीर्ति चक्र 16 वी पुण्य तिथि के अवसर पर एक श्रदाजंली समारोह का आयोजन गंगा निवास पब्लिक पार्क में स्थित नव निर्मित शहीद स्मारक प्रांगण में दिनांक 28 जनवरी 2023 को दोपहर 2.00 से किया जायेगा । इस श्रदाजंली समारोह के अवसर पर बीकानेर के जनप्रतिनिधी वरिष्ठ सैन्य अधिकारी गौरव सैनानी बीकानेर के वरिष्ठ नगरिक मातृशक्ति, एनसीसी के कैडेटस (छात्र – छात्राऐं) एकत्रित होकर वीर योद्धा को श्रद्धा सुमन अर्पित करेगे । सभी बीकानेर वासियों से नम्र निवेदन है कि इस गौरवमयी आयोजन मय समय पर पधार कर वीर योद्धा शहीद मेजर जैम्स थॉमस कीर्ति चक्र को श्रद्धा सुमन अर्पित करने का श्रम करें ।