


बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना इलाके में शुक्रवार सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई जब ग्रामीणों ने सडक़ पर चल रहे जिप्सम से भरे ट्रकों को अचानक रोक लिये। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को कहना है कि खाजूवाला में अवैध जिप्सम का कारोबार बड़े चरम पर हो रहा है और पुलिस प्रशासन किसी तरह का ध्यान नहीं दे रहा है। रात के समय से लेकर सुबह तक अवैध जिप्सम माफिया ट्रक भरकर जिप्सम लेकर जाते है जिससे कच्चे रास्ते और सडक़े टूटी गई है जिससे ग्रामीण काफी परेशान हो गये इसलिए आज गाडिय़ों को रोक लिया है। घटना की सूचना मिलते ही खाजूवाला पुलिस मौके पर पहुंची है और जिप्सम से भरे तीन ट्रकों को सीज किया है। इस घटनाक्रम से एकबारीग सडक़ पर गाडिय़ों की कतार लग गई।
