बीकानेर। बीकानेर एसीबी में तैनात इंस्पेक्टर पिंकी गंगवाल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बीकानेर संभाग की पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। वें अब कार्यस्थल पर उत्पीडऩ की शिकार एसीबी की महिला कर्मचारियों से जुड़े परिवादों पर सुनवाई करेंगी।
कार्यालय एसीबी महानिदेशक ने संभागवार एसीबी में पीठासीन अधिकारी व सदस्यों की नियुक्ति की है। बता दें कि हर विभाग में इस तरह की एक आंतरिक समिति होती है, जो कार्यस्थल पर होने वाले महिला उत्पीडऩ के मामलों की सुनवाई करती है।
पिंकी गंगवाल को बनाया संभाग पीठासीन अधिकारी
