बीकानेर। देशनोक कस्बे के वार्ड नंबर 25 में एक महिला ने खुदकुशी कर ली। महिला के पीहर पक्ष ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज की मांग को लेकर महिला से मारपीट करने से परेशान होकर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। थानाधिकारी रूपाराम जाखड़ ने बताया कि वार्ड नंबर 25 निवासी 25 वर्षीय संतोष पत्नी किशनलाल मेघवाल ने घर में आत्महत्या कर ली। मामले की। सूचना मिलने पर पीहर पक्ष के लोग देशनोक पहुंचे एवं थाने में मामला दर्ज करवाया। मृतका के पिता ब्रह्मसर निवासी लक्ष्मणराम + मेघवाल ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री की शादी पांच साल पूर्व किशनलाल के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति सहित उसकी सास किस्तुरी देवी, ससुर मांगीलाल, पति किशनलाल, देवर शिवलाल, पोकरलाल व जेठांनी मधु उसे दहेज के लिए परेशान और मारपीट करते रहते थे। इससे परेशान होकर उसकी पुत्री संतोष खुदकुशी कर ली। मामले की जांच आरपीएस गिरधारी लाल ढाका कर रहे है।