


श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर के प्रमुख इलाकों से बाइक चुराने और मोबाइल छीनने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम लगातार चोरी की वारदातों में शामिल आरोपियों पर नजर रखे हुए थी। आरोपियों पर शक पुख्ता होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
श्रीगंगानगर के प्रवीण कुमार ने पिछले दिनों शहर के गगन पथ पर अमर पैलेस के सामने से बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मामले में पुलिस ने जांच शुरू की तो इस तरह की वारदातों में शामिल रहे युवकों के बारे में जानकारी जुटाई। जांच के दौरान मटीलीराठान के वार्ड दस के रहने वाले गुरमुख सिंह ( 22) पुत्र बलजिंद्र सिंह और मटीली राठान के वार्ड 11 के रहने वाले संजू कुमार उर्फ संजय ( 19) पुत्र राजकुमार को गिरफ्तार किया।
इन इलाकों से बाइक चोरी
आरोपियों के पास से चार बाइक और तीन मोबाइल बरामद हुए हैं। आरोपियों ने पदमपुर रोड पर शराब ठेके के पास, आदर्श नगर पार्क के पास, गोल बाजार में पब्लिक पार्क के पास, अमर पैलेस के सामने से चार मोटरसाइकिल चुराने की बात मानी। उनसे चार बाइक बरामद हुई हैं। आरोपियों के पास एन ब्लॉक,मटका चौक, वेल्कम विहार और नेहरू पार्क के पास से राहगीरों से छीने तीन मोबाइल भी बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से अभी पूछताछ कर रही है।
