


श्रीगंगानगर। जिले के जैतसर इलाके में सोमवार को गांव दो जीबी से जैतसर नरमा बेचने के लिए जा रहे मामा भानजा बाइक फिसलने से नहर में गिर गए। हादसे में मामा तैरकर नहर से बाहर निकल गया जबकि भानजे के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। नहर किनारे उसकी तलाश की जा रही है। मौके पर आसपास के इलाके के ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। इस बारे में जैतसर पुलिस को सूचना दी गई है। नहर में गिरे युवक की तलाश की जा रही है।
नरमा बेचने के लिए निकले थे घर से
गांव दो जीबी का चुन्नीलाल नायक (40) अपने भानजे संजय (17) के साथ घर से नरमा बेचने के लिए निकला था। उसके पास करीब बीस-पच्चीस किलो नरमे की गांठ थी। नरमा लेकर दोनों जैतसर की तरफ बढ़ रहे थे। इसी दौरान गंगनहर की करणी जी वितरिका के पास पहुंचने पर मोटरसाइकिल अनकंट्रोल होकर नहर में गिर गई।
बचकर निकला चुन्नीलाल
मोटरसाइकिल पानी में गिरते ही चुन्नीलाल तैरकर बाहर निकल गया। उसका भानजा संजय तैर नहीं पाया। आसपास के लोगों ने मौके पर नहर में पड़ी मोटर साइकिल तो निकाल ली लेकिन संजय का पता नहीं लगा। नहर किनारे संजय की तलाश की जा रही है। मौके पर परिजन और ग्रामीण उसकी तलाश में जुटे हैं। नहर में कुछ दूरी पर जाल डालकर संजय को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।
