


बीकानेर । दाऊजी रोड़ पर पांच दिन पहले हुई चेन स्नैचिंग के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है आईजी व एसपी बीकानेर ने मामले को गंभीर समझा ओर युवक को पकडने लिए अलग अलग टीमे गठित की इस पर पुलिस ने हनुमानगढ़ के डबली जाटान से दो युवकों को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि आरोपी हनुमानगढ़ से बीकानेर वारदात करने ही आए थे। जानकारी ऐसी मिली है कि आरोपियों ने बीकानेर आते ही पहले एक मोटरसाइकिल चुराई। बाद में उसी मोटरसाइकिल को वारदात में काम में लिया। चेन स्नेचिंग के बाद आरोपी मोटरसाइकिल बीकानेर में ही लावारिस छोड़ गए। हिजाब फातिमा पुत्री मासूम हुसैन सोनगिरी रोड़ स्थित अपने पीहर आई थी। इस दौरान देर शाम वह अपने चार वर्षीय बेटे को लेकर खरीददारी करने गई। दाऊजी रोड़ स्थित एक दुकान के आगे वह स्कूटी पर बैठी सामान मिलने का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान स्कूटी के बिल्कुल पीछे खड़े नकाबपोश युवक महिला के गले से चेन छीन ली और फरार हो गया। यह युवक काफी देर तक महिला की स्कूटी के पीछे था मगर वह उसे नजरंदाज कर गई। आरोपी का साथी पीछे गली में मोटरसाइकिल पर उसका इंतजार कर रहा था।
