


बीकानेर नयाशहर थाना इलाके में एक बंद मकान के ताले तोड़ कर चोर ने एक करोड़ से अधिक के माल पर हाथ साफ किया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने अज्ञात चोर की वीडियो फुटेज व फोटो जारी कर उसे पकड़ने के लिए पुलिस की मदद करने की अपील पब्लिक से की है। शिवराण ने बताया कि चोर ने सोने के 7 फुल सेट, 10 छोटे सेट, 6 सोने की अंगुठी, ब्रेसलेट एक मोटी चेन, रूद्राक्ष माला सोने की चैन में, चांदी की लक्ष्मीजी, गणेशजी, चांदी थाली एक बड़ी एक छोटी, 2 लोटे, चम्मच, 5 चांदी के ग्लास, 8 चांदी के प्याला, डेढ़ लाख नगदी, 10, 20,50,100 के नए नोट की गड्डी सहित अन्य सामान की चोरी की है। पुलिस संदिग्ध आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस ने चोर की पहचान करने वाले की जानकारी गुप्त रखने व उचित ईनाम दिए जाने की बात कही है। बता देवें ये वारदात 5 जून 2022 को अंजाम दी गई थी। किसी नागरिक को इस बारे कोई जानकारी हो तो वे थानाधिकारी वेदपाल शिवराण के 9001881948 या 0151- 2226128, 9413136631 पर संपर्क कर सूचना दे सकते है।
