


बीकानेर। रानी बाजार स्थित शर्मा कॉलोनी के एक मकान अज्ञात व्यक्तियों ने चोरी का प्रयास किया। चोरों ने मकान के मेनगेट से लेकर अंदर तक के ताले तोड़े। घर की सारी अलमारियों को खंगाला, लेकिन कोई कीमती सामान नहीं मिलने पर वह मौके से फरार हो गए। घटना को लेकर मकान मालिक धीरज त्रिपाठी ने कोटगेट थाने में एप्लीकेशन दी है। वारदात को लेकर अभी तक कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। मकान मालिक त्रिपाठी ने बताया कि वह परिवार के साथ जयपुर में रहते है। यहां का मकान काफी समय से बंद है, जिसकी देखभाल उनके जानकार कमल जैन करते है। शुक्रवार सुबह जब मेनगेट का ताला टूटा पड़ोस के लोगों ने देखा तो उन्होंने कमल जैन और उन्हें फोन किया। पूछा कि घर पर कोई आया हुआ है क्या। मेनगेट खुला हुआ है। सूचना मिलते ही कमल जैन मौके पर पहुंचे। आते ही उन्होंने घर संभाला तो अलमारियों समेत घर का सामान अस्त-व्यस्त था। गनीमत यह रही कि घर से कोई भी सामान चोरी नहीं हुआ। वजह चोरों को कोई कीमती सामान मकान में नहीं मिला।