


बीकानेर। क्षेत्र में चोरों ने कोहराम मचा रखा है और मेहनतकश किसान परिवारों को ये बड़ा नुकसान पहुंचा रहें है। पुलिस के हाथ खाली है और चोरों को पकड़ने व सामान बरामद करवाने में नाकाम रही है। श्रीडूंगरगढ़ के गांव कल्याणसर पुराना में मंगलवार रात चोरों ने एक साथ सात घरों में घुसने का प्रयास किया। यहां चोरों ने दो घरों के ताले तोड़ कर लाखों का माल पार किया है और ग्रामीणों में इससे जबरदस्त रोष भर गया है।
सगाई का नारियल भी नहीं छोड़ा, नगदी, गहने, सामान चुराया। गांव में उत्तरादी दिशा की ओर दुसारणा रोड पर स्थित रामकुमार पुत्र भंवरलाल डूडी के घर ताले तोड़ कर चोरों ने लाखों का नुकसान कर दिया है। परिवार बुरी तरह से मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहा है। हाल ही में रामकुमार की सगाई हुई सगुन में मिले 51 सौ रूपए बंधा नारियल भी चोरों ने नहीं छोड़ा। रामकुमार मां के साथ अपने ननिहाल जैसलसर में मामा की मदद के लिए ग्वार निकलवाने गया था। पीछे से मंगलवार रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। घर में खेत में काम करने वाले मजदूरों को देने के लिए रखें 55 हजार सहित 61 हजार रूपए नगदी, सोने का टड्डा, बोरया, सांकली, ठुस्सी, चेन, झुमर, कनौती, लुंग, चार जोड़ी चांदी की पायल चोर ले गए। चोरों ने घर का सामान सिलाई मशीन, प्रेस, पानी की मोटर, जरूरी कागजात भी चोरी कर लिए है। रामकुमार ने बुधवार को थाने पहुंच मामला दर्ज करवा पुलिस से सामान बरामद करवाने की मांग की है।
सोने, चांदी के साथ कपड़े भी किए चोरी।
रामकुमार से कुछ दूर घर स्थित खेताराम मेघवाल के घर में भी मंगलवार रात वही चोर घुसे। खेताराम ने बताया कि परिवार खेत में निनाण करने गया था और मंगलवार रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। यहां कान की बालियां, लुंग, चांदी की पायलें व नए कपड़े चोरों ने चोरी कर लिए। खेताराम ने बताया कि 60 से 70 हजार का नुकसान हुआ है हालांकि उनकी रिपोर्ट अभी तक दर्ज नहीं हो पाई है।
इन पांच ओर घरों में घुसने के प्रयास किए चोरों ने।गांव में मूलाराम पुत्र किस्तुराराम जाट, कोझुराम पुत्र जैसाराम जाट, मांगीलाल पुत्र गंगाराम जाट, तोलाराम जाखड़, राउताराम महिया के घर में भी घुसने का प्रयास किया। गांव के मध्य से प्रारंभ कर चोरों ने उत्तरादी दिशा की ओर बढ़ते हुए वारदात को अंजाम दिया।
जीना हराम कर दिया है चोरों ने, ग्रामीणों में रोष। कल्याणसर पुराना व कल्याणसर नया में दहशत का माहौल बन गया है व ग्रामीणों में रोष भर गया है। ग्रामीणों ने कहा कि चोरों ने जीना हराम कर दिया है और मेहनत मजदूरी कर बनवाए बहू बेटियों के लिए गहनों सहित नगदी पर हाथ साफ कर खून के आंसू रूला रहें है। गांव के लोगों ने बताया कि इन चोरों को गिरफ्तार कर जेल में डाला जाएं जिससे किसी ओर का घर बर्बाद ना हो।
5 से 6 जनें शामिल, नहीं मिले लोढेरा में वारदात करने वाले।कल्याणसर पुराना में हुई वारदात में ग्रामीणों ने आशंका जताई कि 5 से 6 जनें शामिल है। इस गैंग के यहां 2 जनें ध्यान रखते है व 2 जनें कुछ दूर खड़े रहते है तथा 2 चोरी की वारदात करते है। ग्रामीणों ने खोज खोज भी देखें व अंदेशे लगाते हुए चोरों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहें है। गत 3 सितम्बर 2022 को गांव लोढेरा मे किसान परिवार बजरंगलाल गणपतराम जाट के घर हुई 25 लाख से अधिक की चोरी की वारदात में पुलिस के हाथ आज तक खाली है। परिजन लगातार एसपी तक चोरों को पकड़ कर सामान बरामद करवाने की गुहार लगा रहें है। याद रहें यहां घर की बहन बेटियों का सारा गहना चोरों की भेंट चढ़ गया व लाखों रूपए की नगदी परिवार ने गवां दी थी।
