


जयपुर। इनकम टैक्स अधिकारी बनकर आए 5 डकैतों ने आटा व्यापारी के परिजनों को बंधक बनाकर लूटपाट की। बदमाशों ने 10 लोगों को पिस्टल के दम पर बंधक बना लिया और आधे घंटे तक घर खंगालते रहे।
फिर वे करीब 60 लाख रुपए की नकदी और डेढ़ किलो सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए। यह वारदात गलता गेट थाना इलाके में सूरजपोल अनाज मंडी रोड पर बुधवार रात हुई। बदमाशों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
पुलिस के अनुसार व्यापारी सत्यनारायण तांबी के घर पर मां मोही देवी (90), पत्नी संतोष, बेटा जीतेंद्र, दो पुत्रवधू रितु और प्रियंका और तीन बच्चे श्रेयांश, केशव, समर्थ थे। बुधवार शाम करीब साढ़े 7 बजे बदमाश इनकम टैक्स अधिकारी बनकर घर में घुसे थे। डकैतों ने सभी परिजनों के मुंह पर टेप लगा दी।
इसी बीच, व्यापारी सत्यनारायण और बेटा हेमराज घर पहुंच गए। बदमाशों ने उन्हें भी बंधक बना लिया। इसके बाद 15 साल के पोते केशव के सिर पर पिस्टल लगाकर अलमारियों के बारे में पूछा और नहीं बताने पर परिजनों को गोली मारने की धमकी दी। डर के कारण पोते ने बदमाशों को अलमारियों के बारे में बता दिया। लूटपाट मचाने के बाद बदमाश फरार हो गए। तब परिवार ने चिल्लाना शुरू किया, आवाज सुनकर उनके पड़ोसी आए। पड़ोसियों ने परिवार को छुड़ाकर पुलिस को सूचना दी।
- Advertisement -
धमकाया- जान प्यारी नहीं है क्या ?
डकैत शाम को ही कॉलोनी में पहुंच गए थे। पहले वे व्यापारी के ऑफिस के बाहर खड़े होकर रैकी करते रहे। शाम साढ़े सात बजे जब व्यापारी के घर में काम करने वाले 6 मजदूर और 2 मुनीम चले गए तो वे घर में घुसे।

व्यापारी सत्यनारायण तांबी ने बताया कि बुधवार शाम को 515 नंबर की एक कार उनके ऑफिस के बाहर खड़ी थी। जब वह घर पहुंचे तो वहां भी बाहर इसी नंबर की कार थी। बदमाशों ने जब सामान समेटकर बैग में डाला तो हमने उन्हें टोका। इस पर एक बदमाश ने पिस्टल लहराते हुए धमकी दी- जान प्यारी नहीं है क्या? वे तकिए की खोल तक मैं सामान भरकर ले गए।
पुलिस को परिचित पर संदेह
घटना को लेकर पुलिस को परिवार के किसी परिचित पर शक है। पुलिस की अलग-अलग टीम परिवार के सदस्यों के बयान ले रही है। जयपुर में डकैती की वारदात के बाद करीब 100 पुलिसकर्मियों को फील्ड में लगाया गया है।
60 वर्षीय व्यापारी सत्यनारायण ने बताया कि उनकी दुकान सूरजपोल अनाज मंडी के गेट के सामने है। वारदात के दिन वह खुद और बड़ा बेटा हेमराज ताम्बी( 40) दुकान पर थे। दुकान और मकान की दूरी करीब एक किलोमीटर की है। घर में उनकी मां गौरी देवी(90), पत्नी संतोष (58), छोटा बेटा जितेन्द्र(37) , हेमराज की पत्नी रितु(38 ), उसका बेटा केशव(15), विनायक(12 ), जितेन्द्र की पत्नी प्रियंका(34 ) और 6 साल का बेटा श्रेयांश मौजूद थे।