बीकानेर। बीकानेर रेंज में पिछले दो साल में फायरिंग औेर फिरौती की घटनाओं ने जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों का सुकून छीन रखा है। गैंगस्टर लाखों व करोड़ों रुपए की फिरौती मांग रहे हैं। फिरौती की रकम नहीं देने पर जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों पर अपने गुर्गों से फायरिंग तक करवा रहे हैं। पिछले साल 2022 और इस साल अब तक रेंज के तीन जिलों में फायरिंग और फिरौती की 36 वारदातों को बदमाश अंजाम दे चुके हैं। हालाकि पुलिस ने भी बदमाशों पर सख्ती कर 95 को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों से 29 करोड़ 17 लाख रुपए की फिरौती मांगी जा चुकी है।पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक वर्ष 2022 से वर्ष 2023 के 15 दिसंबर तक बीकानेर रेंज में फिरौती व धमकाने के लिए फायरिंग की 36 वारदातें हुई। इन वारदातों में बदमाशों ने जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों से 29 करोड़ 17 लाख रुपए की फिरौती मांगी। चिंता की बात यह भी है कि फिरौती के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सर्वाधिक मामले बीकानेर जिले में दर्ज हुए हैं। बीकानेर में वर्ष 2022 से वर्ष 2023 के 15 दिसंबर तक 14 जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों से गैंगस्टर व उनके गुर्गों ने 12 करोड़ 12 लाख रुपए की फिरौती मांगी। श्रीगंगानगर जिले में 12 जनप्रतिनिधियों से 10 करोड़ 90 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। जबकि हनुमानगढ़ जिले में 10 जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों से 6 करोड़ 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है।कहां, किसने, कितनों से मांगी फिरौतीबीकानेर जिले में गैंगस्टर लॉरेंस व रोहित गोदारा उर्फ रावताराम स्वामी ने सर्वाधिक फिरौती मांगी। फिरौती के लिए फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दिलाया। बीकानेर जिले में गैंगस्टर लॉरेंस ने 3, रोहित गोदारा ने 4 एवं अन्य फिरौती के 7 मामले सामने आए। इन्होंने किसी गैंग का नाम नहीं लिया। श्रीगंगानगर में लॉरेंस बिश्नोई ने छह, गोल्डी बरार ने तीन, सम्पत नेहरा व अनमोल बिश्नोई ने एक-एक जनप्रतिनिधि से फिरौती मांगी। हनुमानगढ़ में लॉरेंस ने तीन, अनमोल बिश्नोई ने दो, रितिक बॉक्सर ने चार, धोलू गैंग व सम्पत नेहरा के एक-एक फिरौती के मामले सामने आए हैं।बदमाशों को पकड़ कर जेल भेजा फिरौती मांगने व फायरिंग के मामलों में पुलिस ने 95 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसमें बीकानेर के 27, श्रीगंगानगर के 30 एवं हनुमानगढ़ ने 38 बदमाश शामिल हैं, जिन्हें जेल भेजा गया।बदमाशों को नहीं बख्शेंगेफिरौती व फायरिंग के मामलों को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। लॉरेंस, रोहित व गोल्डी बरार, रितिक बॉक्सर के नाम पर फिरौती मांगी गई। बीकानेर रेंज में दर्ज सभी मामलों में पुलिस गुर्गों की गिरफ्तारी कर चुकी हैं।अब विशेष फोर्स गठित होने से गैंगस्टर व संगठित अपराध करने वालों के खिलाफ बड़ा एक्शन होगा। बदमाशों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।ओमप्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर
