


हनुमानगढ़। दहेज में कार न लाने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता इतना परेशान किया कि उसे मिर्गी का दौरा पड़ गया। पीहर पक्ष के लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसकी शादी करीब 11 महीने पहले हुई थी। पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर रावतसर पुलिस थाना में मृतका के पति, सास-ससुर और ननद के खिलाफ दहेज हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस के अनुसार मदनलाल (58) पुत्र मुखराम जाट निवासी वार्ड 1, न्यौलखी तहसील पल्लू ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसके भाई दयाराम की पुत्री संजू (24) की शादी 27 जनवरी 2023 को बाबूलाल पुत्र आशाराम जाट, निवासी मालासर, तहसील जामसर, जिला बीकानेर के साथ हुई थी। शादी में उसके भाई दयाराम ने अपनी हैसियत से बढक़र दान-दहेज दिया था। दान-दहेज के रूप में 2 लाख 21 हजार रुपए नकद, 10 तौला सोने के आभूषण, 500 ग्राम चांदी के आभूषण तथा अन्य घरेलू आवश्यक सामान और इलेक्ट्रॉनिक सामान दिया था। लेकिन संजू का पति बाबूलाल, ससुर आशाराम, सास सावित्री तथा ननद निरमा दिए गए दान-दहेज से खुश नहीं हुए। वे आए दिन कार देने की मांग को लेकर संजू को परेशान करने लगे। कार की मांग पूरी न होती देख 20 अप्र्रैल को बाबूलाल, आशाराम, सावित्री, निरमा आदि ने मिलकर संजू को जान से मारने के लिए आग लगा दी। संजू के शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोगों ने आकर आग बुझाई तथा संजू को अस्पताल पहुंचाया। इसकी सूचना उसे और उसके परिवार को लगने पर वे मालासर जाकर संजू के ससुराल पक्ष के लोगों से मिले। तब संजू के ससुराल पक्ष के लोगों ने माफी मांगकर पंचायत में राजीनामा कर लिया और मई में संजू को गांव न्यौलखी छोड़ गए और कहा कि संजू ठीक हो जाएगी तब ले जाएंगे।न्यौलखी आने पर संजू अपने ससुराल पक्ष के लोगों की ओर से तंग-परेशान करने और जान से मारने के प्रयास के कारण डिप्रेशन में रहने लगी। संजू को मिर्गी का दौरा आने लगे। 2 दिन पहले बाबूलाल, आशाराम का संजू के पास फोन आया कि उसके पिता उन्हें कार दें तो मालासर आ जाना, नहीं तो मत आना, वे उसे नहीं बसाएंगे। इस पर संजू डिप्रेशन में आ गई तथा शनिवार की रात्रि के 1 बजे संजू को मिर्गी का दौरा आ गया।उन्होंने संजू को रावतसर के राजकीय चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान संजू की मृत्यु हो गई। मदनलाल के अनुसार ससुराल पक्ष के लोगों के कृत्य और कार की नाजायज मांग से संजू डिप्रेशन की शिकार हो मृत्यु को प्राप्त हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मृतका के पति बाबूलाल, ससुर आशाराम, सास सावित्री व ननद निरमा के खिलाफ दहेज हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। जांच रावतसर वृत के वृताधिकारी आरपीएस महेन्द्र कुमार मेघवंशी कर रहे हैं।
