


हनुमानगढ़.डाक विभाग की ओर से राखी विशेष लिफाफे में डालकर डाक के जरिए भिजवाई जा रही है।बहनों की ओर से देश-विदेश में बैठे अपने भाइयों तक डाक के जरिए भिजवाई जाने वाली राखी को डाक विभाग की ओर से सुरक्षित पहुंचाने के लिए कई प्रबंध किए गए हैं। डाक विभाग की ओर से राखी विशेष लिफाफे में डालकर डाक के जरिए भिजवाई जा रही है।जंक्शन स्थित मुख्य डाकघर के हेड पोस्ट मास्टर मनोज कुमार ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व को लेकर डाक विभाग की ओर से कई इंतजाम किए गए हैं। डाक विभाग का प्रयास है कि बहनों की ओर से डाक के जरिए भेजी जाने वाली राखी सुरक्षित और समय पर उनके भाइयों तक पहुंचे। इसके लिए मुख्य डाकघर में अलग से काउंटर खोला गया है। डाक विभाग की ओर से अलग से राखी कवर छपवाए गए हैं। इनमें राखी भेजी जा सकती है। मुख्य डाकघर को कुल तीन हजार कवर प्राप्त हुए थे। यह कवर मुख्य डाकघर के अधीन सभी सब ऑफिस में भेज दिए गए हैं। प्रति कवर दस रुपए शुल्क रखा गया है। कवर और मंगवाए गए हैं। भारत के साथ विदेश में भी रक्षाबंधन के दिन से पहले राखी भेजने की व्यवस्था की गई है। रोजाना करीब 300 राखियों की बुकिंग होती है। इनमें सौ से अधिक साधारण और रजिस्टर्ड डाक के जरिए राखी भेजी जा रही है।उन्होंने बताया कि कई ऐसी वस्तुएं हैं जिन्हें डाक के जरिए नहीं भेजा जा सकता। अश्लील फोटो, कोई भी विस्फोटक पदार्थ, तेज धारदार हथियार, जीवित जंतु, लॉटरी टिकट, दस हजार रुपए से अधिक कीमत के सोने के सिक्के, मादक पदार्थ आदि प्रतिबंधित वस्तुएं डाक विभाग की ओर से नहीं भेजी जाती। इन वस्तुओं पर डाक विभाग की पैनी नजर रहती है ताकि कोई व्यक्ति डाक के जरिए यह वस्तुएं नहीं भेज सके।
